ईस्टर धमाकों की जांच को लेकर कोलंबो कैथोलिक चर्च के प्रमुख असंतुष्ट

colombo-catholic-church-dissident-over-examining-easter-blasts

राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने हमले की छानबीन के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनायी है । ईस्टर पर विस्फोटों में 11 भारतीयों सहित 258 लोगों की मौत हो गयी थी और 500 लोग घायल हो गए थे।

कोलंबो। श्रीलंका में कोलंबो के कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल मैलकॉम रंजीत ने 21 अप्रैल को ईस्टर पर हुए धमाकों की मौजूदा जांच को लेकर असंतोष प्रकट करते हुए कहा है कि पहले की छानबीन की तरह इसमें भी आखिर में कुछ निष्कर्ष नहीं निकलेगा। उनका बयान ऐसे वक्त आया है, जब सत्ताधारी गठबंधन के दो धड़े पहले से खुफिया सूचनाएं रहने के बावजूद जानलेवा हमले को रोकने में नाकामी के लिए जिम्मेदारी लेने से बच रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोलंबो चर्च में पहुंचे मोदी, ईस्टर आतंकी हमलों में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

एक मीमाना जिले में रविवार को एक धार्मिक सभा को संबोधित करते हुए कार्डिनल ने कहा कि जांच की प्रगति को लेकर उन्हें संदेह है। उन्होंने कहा कि हम जांच से संतुष्ट नहीं हो सकते। पूर्व में कई घटनाओं की जांच की तरह इसमें भी कुछ नहीं निकलने वाला। राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने हमले की छानबीन के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनायी है । ईस्टर पर विस्फोटों में 11 भारतीयों सहित 258 लोगों की मौत हो गयी थी और 500 लोग घायल हो गए थे। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़