द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौती का सामना कर रहा गठबंधन: नाटो प्रमुख
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 29 2022 1:24PM
नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बीच, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सैन्य गठबंधन अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। स्टोल्टेनबर्ग मेड्रिड में होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हैं।
मेड्रिड। नाटो के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में युद्ध के बीच, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सैन्य गठबंधन अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है। स्टोल्टेनबर्ग मेड्रिड में होने वाले सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए हैं।
इसे भी पढ़ें: धार्मिक कट्टरता की चादर ओढ़ कर उदयपुर में निर्मम हत्या! ममता बनर्जी- राहुल गांधी, केजरीवाल ने की वारदात की निंदा
उन्होंने कहा कि नाटो के सदस्य देश सबसे बड़े सुरक्षा संकट के बीच मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “यह एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी सम्मेलन होगा।” इस सम्मेलन में आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भाषण दे सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़