व्हाइट हाउस में ट्रंप के वकील रहे सिपोलोन ने छह जनवरी की हिंसा के संबंध में गवाही दी

Trump
ANI

व्हाइट हाउस के पूर्व वकील पैट सिपोलोन शुक्रवार को संसद भवन में छह जनवरी को हुई हिंसा की जांच कर रही समिति के समक्ष पेश हुए। इस दौरान उन्होंने पिछले गवाहों की गवाही से ‘‘विरोधाभासी गवाही नहीं दी।’’

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के पूर्व वकील पैट सिपोलोन शुक्रवार को संसद भवन में छह जनवरी को हुई हिंसा की जांच कर रही समिति के समक्ष पेश हुए। इस दौरान उन्होंने पिछले गवाहों की गवाही से ‘‘विरोधाभासी गवाही नहीं दी।’’ अमेरिका के एक सांसद ने बताया कि दिन भर चली कार्यवाही में भविष्य में होने वाली सुनवाई के लिए नयी जानकारियां सामने आईं।

इसे भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती से मिले विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, कहा- देश में इनसे बड़ा कोई देशभक्त नहीं

उन्होंने बताया कि ऐसा सामने आया था कि सिपोलोन ने डोनाल्ड ट्रंप को 2020 के चुनावी नतीजों को चुनौती देने से रोकने की कोशिश की थी तथा चुनावों में हार का सामना करने वाले राष्ट्रपति को हिंसक भीड़ में शामिल होने से रोका था। इस भीड़ ने अमेरिकी संसद भवन को घेर लिया था। सांसद जो लोफग्रेन ने शुक्रवार को सीएनएन से कहा, ‘‘सिपोलोन ने मामले में अन्य गवाहों की गवाही से विरोधाभासी गवाही नहीं दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़