Indian Ocean में मछली पकड़ने में इस्तेमाल चीनी नौका के डूबने की खबर, 39 लोग लापता : मीडिया

Chinese fishing boat
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

‘सीसीटीवी’ चैनल ने कहा है कि नौका डूबने की घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई। खबर में कहा गया है कि चालक दल में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपीन के पांच लोग शामिल हैं।

बीजिंग। हिंद महासागर में चीन की मछली पकड़ने वाली एक नौका डूब गई है और उस पर सवार चालक दल के सभी 39 सदस्य लापता हैं। चीन के सरकारी मीडिया ने इस बारे में खबर दी है। ‘सीसीटीवी’ चैनल ने कहा है कि नौका डूबने की घटना मंगलवार तड़के करीब तीन बजे हुई। खबर में कहा गया है कि चालक दल में चीन के 17, इंडोनेशिया के 17 और फिलीपीन के पांच लोग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: Britain में 42 साल पहुले हुई भारतीय मूल के एक स्कूली बच्चे की हत्या की फिर जांच कर रही है पुलिस

चीन के नेता शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने जीवित बचे लोगों की खोज में सहायता के लिए विदेशों में तैनात चीनी राजनयिकों, साथ ही कृषि और परिवहन मंत्रालयों को आदेश दिया है। ‘लुपेंगलाइयुआनयू नंबर 8’ नामक नौका का संचालन पेंगलाईयिंग्यु कंपनी लिमिटेड करती थी और इसका परिचालन पूर्वी प्रांत शैनडोंग के समुद्री क्षेत्र में होता था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़