इजराइल में चीनी राजदूत घर में मृत पाए गए, मौत का कारण छुपाया जा रहा है
इजराइल में चीन के राजदूत रविवार को तेल अवीव में अपने घर में मृत पाए गए। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मौत की कोई वजह नहीं बताई गई है और इजराइली पुलिस ने कहा कि वह मामले की छानबीन कर रही है।
यरुशलम। इजराइल में चीन के राजदूत रविवार को तेल अवीव में अपने घर में मृत पाए गए। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मौत की कोई वजह नहीं बताई गई है और इजराइली पुलिस ने कहा कि वह मामले की छानबीन कर रही है।
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संकट के बीच डू वेई को फरवरी को राजदूत नियुक्त किया गया था। वह पहले यूक्रेन में चीन के राजदूत थे। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है तथा दोनों इजराइल में नहीं थे। मौत से दो दिन पहले उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की उन टिप्पणियों की आलोचना की थी जिसमें इजराइल में चीन के निवेश की निंदा की गई और चीन पर कोरोना वायरस के बारे में जानकारी छिपाने का आरोप लगाया था।
China’s ambassador to Israel found dead in his apartment in a Tel Aviv suburb, Israeli media report https://t.co/RPJKSpjhhv
— BBC Breaking News (@BBCBreaking) May 17, 2020
अन्य न्यूज़