शुल्क युद्ध के बीच अमेरिका के साथ कम हुआ चीन का व्यापार

china-s-trade-with-the-us-decreased-in-november-amid-tariffs-war
[email protected] । Dec 8 2019 4:15PM

चीन का अमेरिका के साथ व्यापार एक बार फिर नवम्बर में कम हुआ है। कुल चीनी निर्यात में पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 फीसदी की कमी आई है जबकि कमजोर होती वैश्विक मांग के बीच आयात में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

बीजिंग। चीन का अमेरिका के साथ व्यापार एक बार फिर नवम्बर में कम हुआ है। इस बीच वार्ताकारों ने शुल्क युद्ध से निपटने के लिए संभावित समझौते के प्रथम चरण पर काम किया है। सीमा शुल्क आंकड़ों से रविवार को पता चला कि चीन से अमेरिका को निर्यात पिछले वर्ष की तुलना में 23 फीसदी कम हुआ है जबकि अमेरिकी सामानों का चीन में आयात 2.8 फीसदी घटा है।

इसे भी पढ़ें: विश्व बैंक चीन को धन क्यों दे रहा है? चीन के पास बहुत पैसा है: ट्रंप

चीन से फ्रांस जैसे कुछ अन्य देशों को निर्यात में बढ़ोतरी हुई है जिससे नुकसान की भरपाई हुई। कुल चीनी निर्यात में पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 फीसदी की कमी आई है जबकि कमजोर होती वैश्विक मांग के बीच आयात में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़