पहली बार वुहान में कोरोना का एक भी केस नहीं,WHO ने बताया दुनिया के लिए एक नई उम्मीद
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 21 2020 11:06AM
वुहान में पहली बार कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको दुनिया के लिए एक नयी उम्मीद बताई है।डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ वुहान में इस बीमारी के फैलने के बाद पहली बार कल एक भी मामला सामने नहीं आया है।’’
जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को इस खबर का स्वागत किया कि चीन के जिस वुहान शहर में दिसंबर में नया कोरोना वायरस सामने आया था वहां पहली बार पिछले 24 घंटे में इस महामारी का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस पहुंचा कोरोना वायरस, अमेरिकी उपराष्ट्रपति का स्टाफ संक्रमित
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ वुहान में इस बीमारी के फैलने के बाद पहली बार कल एक भी मामला सामने नहीं आया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वुहान ने बाकी दुनिया के लिए एक नयी आस जगायी है कि सबसे गंभीर स्थिति भी पलटी जा सकती है।
इसे भी देखें-Coronavirus ने मचाई दुनियाभर में दहशत, क्या है इसके लक्षण और बचाव के उपाय
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़