चीन ने सैन्य अभ्यास के दौरान अमेरिकी जासूसी विमान की घुसपैठ का किया विरोध
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 26 2020 2:51PM
देश के उत्तरी हिस्से में सैन्य अभ्यास के दौरान लगाए गए ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ में अमेरिकी वायुसेना के यू-2 जासूसी विमान की कथित घुसपैठ का चीन ने विरोध किया है।
बीजिंग। देश के उत्तरी हिस्से में सैन्य अभ्यास के दौरान लगाए गए ‘नो-फ्लाई ज़ोन’ में अमेरिकी वायुसेना के यू-2 जासूसी विमान की कथित घुसपैठ का चीन ने विरोध किया है। राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्रवाई से ‘‘सामान्य अभ्यास में गंभीर हस्तक्षेप किया गया।’’
इसे भी पढ़ें: बीजिंग में अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं, नियमों में किया गया बदलाव
मंत्रालय ने प्रवक्ता वू कीन ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से उकसावे की कार्रवाई है।’’ वू ने कहा कि इसका कड़ा विरोध किया है और अमेरिका से ऐसी हरकतें रोकने की मांग की है। बयान में कहा कि चीन का ‘उत्तरी थिएटर कमान’ सैन्य अभ्यास कर रहा था। उसके समय और स्थान संबंधी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी की टिप्पणी पर आई चीन की प्रतिक्रिया, कहा- उचित तरीके से मतभेद सुलझाने के लिए काम करना जारी रखेंगे
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़