मांग घटने से चीन के आयात, निर्यात में आई तेजी से गिरावट

china-imports-exports-fall-sharply-due-to-reduced-demand
[email protected] । Oct 14 2019 12:52PM

ये आंकड़े ब्लूमबर्ग के पूर्वानुमान से भी खराब हैं। उसने निर्यात में 2.8 प्रतिशत और आयात में 6.0 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया था। अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष सितंबर में 3.9 प्रतिशत घटकर 25.8 अरब डॉलर रह गया।

बीजिंग। चीन के आयात और निर्यात में सितंबर महीने में उम्मीद से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू और वैश्विक स्तर पर मांग में कमी आना इसकी वजह रही। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी हुई। चीन के सीमाशुल्क प्रशासन के आंकड़ों के अनुसार , चीन का निर्यात इस साल सितंबर में पिछले साल इसी महीने की तुलना में 3.2 प्रतिशत गिर गया जबकि आयात 8.5 प्रतिशत घटा है।

इसे भी पढ़ें: चीन दो साल में नेपाल को 56 अरब नेपाली रुपये की देगा सहायता

ये आंकड़े ब्लूमबर्ग के पूर्वानुमान से भी खराब हैं। उसने निर्यात में 2.8 प्रतिशत और आयात में 6.0 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया था। अमेरिका के साथ चीन का व्यापार अधिशेष सितंबर में 3.9 प्रतिशत घटकर 25.8 अरब डॉलर रह गया। 

इसे भी पढ़ें: मोदी और शी ने भारत-चीन संबंधों को नई गति दी, कारोबार बढ़ाने के लिये नया तंत्र स्थापित करने का निर्णय

अगस्त में यह 26.9 अरब डॉलर पर था। चीन ने शुक्रवार को हुए आंशिक अमेरिका - चीन समझौते के तहत अमेरिका के कृषि उत्पादों की खरीद बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है। समझौते में बौद्धिक संपदा की सुरक्षा और वित्तीय बाजार को खोलना भी शामिल है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समझौता सिर्फ अस्थायी तौर पर राहत दे सकता है क्योंकि इसमें चीन की कंपनियों को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी जैसे मुद्दों को छोड़ दिया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़