चीन का खतरनाक प्लान देखकर दुनिया हैरान, फाइटर जेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कर रहा टेस्टिंग

China
अभिनय आकाश । Jul 3 2021 7:25PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फाइटर प्लेन उड़ाने की ताकत अभी किसी के पास नहीं है। ऐसे में चीन ने ये ताकत हासिल कर ली तो इसका अंजाम क्या हो सकता है इसका अंदाजा लगाया सकता है। अमेरिका-रूस 2020 से इस तकनीक को लेकर ट्रायल कर रहे हैं।

एक समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक के मामले में अमेरिका की बढ़त किसी दूसरे देश की पहुंच से बाहर मानी जाती थी। लेकिन अमेरिकी कांग्रेस (संसद) और व्हाइट हाउस को सौंपी गई एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया था जिसकी बानगी वर्तमान दौर में नजर आने लगी है। दरअसल, इस रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर तेजी से काम कर रहा है और अमेरिका इस मामले में और तेजी से आगे नहीं बढ़ता है, तो चीन उसे पीछे छोड़ सकता है। चीन ने इसके सहारे वो करने की तैयारी में है जिसके लिए अमेरिका और रूस ट्रायल मोड में ही हैं। जिसके सफल होने पर चीन दुनिया का पहला ऐसा मुल्क बन जाएगा जिसके पास मानव रहित फाइटर प्लेन उड़ाने की तकनीक होगी। बता दें कि चीन लड़ाकू विमान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की टेस्टिंग कर रहा है। जिसमें सफलता मिलने पर जे-16 को अनमैंड एरियल विकेल के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: हमें किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए: जनरल बिपिन रावत

चीन कर रहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेस्टिंग 

चीन की जे-16 फ्लैंकर लड़ाकू विमान को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी। जिसके बाद ये जानकारी सामने आई है कि चीन द्वारा फाइटर जेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेस्टिंग किया जा रहा है। इस बात के कयास पिछले कुछ दिनों से लगातार लगाए जा रहे थे। लेकिन अब इसकी पुष्टि होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि चीन जे-16 लड़ाकू विमान को किसी मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) की तरह इस्तेमाल कर सकता है। जिसमें पायलट की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे युद्ध के दौरान पायलटों की जान का खतरा कम हो जाएगा। इसके अलावा इससे हवाई क्षमता में भी भारी बढ़ोतरी होगी।  

बन जाएगा दुनिया का पहला ऐसा देश

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से फाइटर प्लेन उड़ाने की ताकत अभी किसी के पास नहीं है। ऐसे में चीन ने ये ताकत हासिल कर ली तो इसका अंजाम क्या हो सकता है इसका अंदाजा लगाया सकता है। अमेरिका-रूस 2020 से इस तकनीक को लेकर ट्रायल कर रहे हैं, लेकिन अभी फाइनल मोड में नहीं पहुंचे हैं।  


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़