कनाडा ने चीनी कंपनी Huawei Technologies की CFO को गिरफ्तार किया
कनाडा ने चीन की कंपनी हुवाई टेक्नोलॉजीज की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को गिरफ्तार किया है। उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है।
टोरंटो। कनाडा ने चीन की कंपनी हुवाई टेक्नोलॉजीज की मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को गिरफ्तार किया है। उन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया जा सकता है। विधि विभाग के प्रवक्ता इयान मैकलोएड ने बुधवार को बताया कि मेंग वानझोउ को ब्रिटिश कोलंबिया के वैंकूवर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- खशोगी मामला: सऊदी युवराज के दो सहयोगियों की गिरफ्तारी चाहता है तुर्की
उन्होंने कहा कि अमेरिका मेंग के प्रत्यर्पण की मांग कर रहा है। मैकलोएड ने कहा कि फिलहाल इस संबंध में सूचनाओं के प्रसारण पर प्रतिबंध है और वह विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते हैं। प्रतिबंध मेंग के अनुरोध पर लगाया गया है।
Canada has arrested Huawei's global CFO, Globe and Mail reports https://t.co/AUCBNPrJPE
— Bloomberg (@business) December 5, 2018
यह भी पढ़ें- अमेरिका यदि प्रतिबंधित मिसाइलें बनायेगा तो रूस भी ऐसा ही करेगा: पुतिन
उनकी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। गौरतलब है की वॉल स्ट्रीट जर्नल ने वर्ष की शुरूआत में खबर दी थी कि अमेरिका चीनी कंपनी हुवाई द्वारा ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों के उल्लंघन की जांच कर रहा है। मेंग कंपनी बोर्ड की डिप्टी चेयरपर्सन भी हैं और कंपनी के संस्थापक रेन झेंगफेई की बेटी हैं।
अन्य न्यूज़