बुल्गारिया के सांसदों ने देश की गठबंधन सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दी

Bulgaria
Pixabay free license

बुल्गारिया के सांसदों ने देश की गठबंधन सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिससे मध्यमार्गी प्रधानमंत्री पद से हट सकते हैं और बाल्कन देशों द्वारा यूरोपीय संघ से जुड़ने के प्रयासों को झटका लग सकता है।

सोफिया (बुल्गारिया)। बुल्गारिया के सांसदों ने देश की गठबंधन सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिससे मध्यमार्गी प्रधानमंत्री पद से हट सकते हैं और बाल्कन देशों द्वारा यूरोपीय संघ से जुड़ने के प्रयासों को झटका लग सकता है।

इसे भी पढ़ें: आरबीआई गवर्नर ने कहा, मुद्रास्फीति की लगातार ऊंची दर प्रमुख चिंता का कारण: एमपीसी बैठक ब्योरा

दक्षिणपंथी विपक्षी दल जीईआरबी ने सरकार पर जनता के पैसे का दुरुपयोग करने और महंगाई बढ़ाने के लिए जिम्मेदार गलत आर्थिक नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए गत सप्ताह प्रस्ताव पेश किया था। यह अविश्वास प्रस्ताव 123-116 से पारित हो गया और सभी ने मतदान में हिस्सा लिया। हार्वर्ड से पढ़ाई करने वाले प्रधानमंत्री किरिल पेत्कोव ने दिसंबर में गठबंधन सरकार बनाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़