व्यक्ति ने बकिंघम पैलेस के बाहर पुलिस अधिकारियों पर किया हमला

Buckingham Palace: Police injured as man with knife arrested
[email protected] । Aug 26 2017 12:31PM

लंदन के बकिंघम पैलेस के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों पर आज हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। माना जा रहा है कि उस व्यक्ति के पास तलवार थी।

लंदन। लंदन के बकिंघम पैलेस के बाहर तैनात पुलिस अधिकारियों पर आज हमला करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। माना जा रहा है कि उस व्यक्ति के पास तलवार थी और पैलेस के बाहर तैनात अधिकारियों ने संदिग्ध को जब रोका जो उसने दो अधिकारियों को हमला करके उन्हें घायल कर दिया। जब यह घटना हुयी, उस समय महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय पैलेस में नहीं थीं।

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘अधिकारी बकिंघम पैलेस के बाहर मौके पर मौजूद हैं। एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस अधिकारियों पर हमला करके उन्हें गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’ सोशल मीडिया पर साझा की गयी तस्वीरों में दिख रहा है कि पुलिस की कारों और पुलिस दल ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़