पर्यावरण सुरक्षा के मामले में ब्राजील दुनिया का कर्जदार नहीं है- जैर बोलसोनारो

brazil-is-not-the-world-borrower-in-terms-of-environmental-protection-jere-bolesonaro

वह दक्षिणी अमेरिका के नेताओं के समूह ‘पीआरओएसयूआर’ की शुक्रवार को शुरुआत होने के बाद चिली में बोल रहे थे।

सैंटियागो। ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो ने शनिवार को कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के मामले में उनका देश किसी भी तरह से दुनिया का कर्जदार नहीं है। धुर दक्षिणपंथी नेता पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते का विरोध करते रहे हैं। वह दक्षिणी अमेरिका के नेताओं के समूह ‘पीआरओएसयूआर’ की शुक्रवार को शुरुआत होने के बाद चिली में बोल रहे थे।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील को बड़ा गैर-नाटो सहयोगी बनाना चाहता है अमेरिका

उन्होंने कहा कि वह अपने समकक्ष चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा को जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन (सीओपी25) की मेजबानी करने पर राजी होने के लिए धन्यवाद देते हैं। इस सम्मेलन को पहले ब्राजील में आयोजित करने की योजना बनाई गई थी। ब्राजील ने इसकी मेजबानी करने से यह कहते हुए मना कर दिया था कि इसके उद्देश्य असंभव हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम वह समझौता नहीं कर सकते जिसके कुछ लक्ष्य अप्राप्य हों। पर्यावरण सुरक्षा की बात की जाए तो ब्राजील दुनिया का कर्जदार नहीं है।  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़