काबुल में हुआ धमाकेधार हमला, अमेरिकी दूतावास के इलाके में दिखाई दिया धुआं

blast-attack-in-kabul-smoke-seen-in-us-embassy-area

विस्फोट सुबह हुआ, जब राजधानी की सड़कों पर काफी भीड़ थी। अधिकारी एवं पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं लेकिन इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसके बाद अमेरिकी दूतावास के निकट के इलाके से धुआं निकलता दिखाई दिया। विस्फोट सुबह हुआ, जब राजधानी की सड़कों पर काफी भीड़ थी। अधिकारी एवं पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं लेकिन इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में कदम रखने पर कई कोरियाई लोगों की आंखे भर आई थीं: ट्रम्प

काबुल के मुख्य पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामाज ने विस्फोट की पुष्टि की लेकिन इस बारे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किसे निशाना बनाकर किया गया या विस्फोट कैसे किया गया। उल्लेखनीय है कि काबुल में तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों सक्रिय हैं। यह विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, तालिबान और अमेरिका कतर में वार्ता कर रहे हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़