काबुल में हुआ धमाकेधार हमला, अमेरिकी दूतावास के इलाके में दिखाई दिया धुआं
विस्फोट सुबह हुआ, जब राजधानी की सड़कों पर काफी भीड़ थी। अधिकारी एवं पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं लेकिन इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक जबरदस्त विस्फोट हुआ जिसके बाद अमेरिकी दूतावास के निकट के इलाके से धुआं निकलता दिखाई दिया। विस्फोट सुबह हुआ, जब राजधानी की सड़कों पर काफी भीड़ थी। अधिकारी एवं पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं लेकिन इस संबंध में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।
TOLOnews: At least 68 people were wounded in Kabul explosion based on initial reports, the Public Health Ministry's spokesman Wahidullah Mayar said. #Afghanistan https://t.co/H6zLnUqoDU
— ANI (@ANI) July 1, 2019
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में कदम रखने पर कई कोरियाई लोगों की आंखे भर आई थीं: ट्रम्प
काबुल के मुख्य पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामाज ने विस्फोट की पुष्टि की लेकिन इस बारे में अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट किसे निशाना बनाकर किया गया या विस्फोट कैसे किया गया। उल्लेखनीय है कि काबुल में तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों सक्रिय हैं। यह विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, तालिबान और अमेरिका कतर में वार्ता कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़