पाकिस्तान लौटते ही बिलावल ने अपना रंग दिखाना किया शुरू, भारत पर लगाया मुस्लिमों से भेदभाव का आरोप

Bilawal
Creative Common
अभिनय आकाश । May 6 2023 7:21PM

कराची में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरसएसएस दुनिया में मुस्लिमों और हर पाकिस्तानी को आतंकी साबित करना चाहती है। हमारी ये यात्रा इस दावे को खारिज कर रही है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारत में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के बाद वापस अपने वतन लौट चुके हैं। लेकिन पाकिस्तान पहुंचते ही एक बार फिर से उन्होंने भारत के खिलाफ अपना जहर उगलना शुरू कर दिया है। बिलावल भुट्टो ने अपनी इस यात्रा को एक सफलता बताया है। इसके अलावा उन्होने कहा कि भारत और ऱास तौर पर बीजेपी एक प्रोपेगेंडा चला रही है कि हर मुसलमान आतंकी है उसे नकार दिया गया है। कराची में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरसएसएस दुनिया में मुस्लिमों और हर पाकिस्तानी को आतंकी साबित करना चाहती है। हमारी ये यात्रा इस दावे को खारिज कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: दाऊद इब्राहिम के सवाल को टाल दिया, आतंक पर बोला सफेद झूठ, बिलावल यूं अलापने लगे कश्मीर का राग

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने आतंकवाद से निपटने के लिए एससीओ द्वारा सामूहिक दृष्टिकोण अपनाने और ‘कूटनीतिक फायदे के लिए आतंकवाद को हथियार’’के तौर पर इस्तेमाल नहीं करने का शुक्रवार को आह्वान किया। गोवा में भारत द्वारा आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में बिलावल की टिप्पणी विदेश मंत्री एस जयशंकर के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि सीमा पार आतंकवाद सहित सभी तरह के आतंकवाद को रोका जाना चाहिए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़