Israel-Iran तनाव के बीच बड़ी खबर, हमले में इजरायल ने हिजबुल्ला के नए चीफ को मार गिराया, आधिकारिक पुष्टी नहीं

nasrallah
प्रतिरूप फोटो
Social Media @SH_NasrallahEng

इजरायल की मीडिया ने हसन नसरुल्लाह के बाद दावा किया है कि उसका उत्तराधिकारी यानी हाशिम सफीद्दीन भी मर चुका है। यह जानकारी येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट की माने तो हसि सफीदीन को बेरोज में निशाना बनाया गया और उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

इजरायल और ईरान के बीच इन दिनों तनाव जारी है। इजरायल हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन चुनकर तबाह करने में जुटा हुआ है। इजरायल की मीडिया ने हसन नसरुल्लाह के बाद दावा किया है कि उसका उत्तराधिकारी यानी हाशिम सफीद्दीन भी मर चुका है। यह जानकारी येरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट की माने तो हाशिम सफीद्दीन को बेरूत में निशाना बनाया गया और उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

इजरायल के अधिकारियों का कहना है कि इजरायल के लड़ाकू विमान ने गुरुवार की आधी रात के आसपास भीषण हवाई हमले किए हैं। इन हमलो का एक ही मकसद था कि मृतक हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह के ममेरे भाई और हिजबुल्ला के उत्तराधिकारी हाशिम सफीद्दीन का खातमा किया जाए।

मीडिया संस्थान न्यू यॉर्क टाइम्स की माने तो इजराइल का यह हमला नसरुल्लाह को मारने के लिए किए गए हमले से भी अधिक बड़ा था। इस हमले में बंकर पूरी तरह से तबाह हुआ है।  बता दें कि यह हमला बेरुत के दहीह उपनगर में हाशिम को निशाना बनाने के लिए हुआ था। यह हमला तब हुआ है जब शफीउद्दीन अंडरग्राउंड बनाकर में हिजबुल्लाह के अधिकारियों के साथ बैठक करने में व्यस्त था। बता दे कि इस हमले के बाद से इजरायल के रक्षा बलों या फिर लेबनान में हिजबुल्लाह की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़