बाइडन यूक्रेन के राजदूत के तौर पर ब्रिजेट ब्रिंक को कर सकते हैं नामित
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 2 2022 2:28PM
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन विदेश सेवा के अधिकारी ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन के लिए अपना राजदूत नामित कर सकते हैं। इस फैसले की जानकारी रखने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने यह बताया।
वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन विदेश सेवा के अधिकारी ब्रिजेट ब्रिंक को यूक्रेन के लिए अपना राजदूत नामित कर सकते हैं। इस फैसले की जानकारी रखने वाले एक अमेरिकी अधिकारी ने यह बताया। स्लोवाकिया में अमेरिका के राजदूत पद पर तैनात ब्रिंक लंबे समय से खाली पड़े इस राजनयिक पद को ऐसे वक्त में संभालेंगे जब अमेरिका और उसके सहयोगी यूक्रेन सीमा के समीप रूस के 1,00,000 सैनिकों को तैनात करने को लेकर अत्यधिक सजग हैं।
इसे भी पढ़ें: कर कटौती सीमा बढ़ाने से राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ सामाजिक सुरक्षा कवर मिलेगा: पीएफआरडीए
अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्स्की की सरकार के समक्ष बाइडन की पंसद के तौर पर हाल में ब्रिंक का नाम रखा गया और कीव अब भी इस पर विचार कर रहा है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाइडन नामांकन की घोषणा कब करेंगे।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़