संक्षिप्त कामकाजी यात्रा पर भारत आयेंगे बेंजामिन नेतन्याहू
सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा की योजना संबंधी खबर पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इस यात्रा के कार्यक्रम को तैयार करने की कोशिश में अब भी लगे हुए हैं। जब तारीख तय हो जाएंगी, आपको जानकारी दे दी जाएगी।’’
नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बृहस्पति़वार को कहा कि ईजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संक्षिप्त कामकाजी यात्रा पर भारत आयेंगे जिसका कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यह यात्रा महज चंद घंटों की होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम इ्स्राइल के प्रधानमंत्री का उनकी संक्षिप्त भारत यात्रा पर स्वागत करने के लिए राजी हैं। इस यात्रा की तारीख और अन्य ब्यौरे अभी तैयार ही किये जा रहे हैं।’’
Weekly Media Briefing by Official Spokesperson (january 31, 2019) https://t.co/RGTSGRO7UL
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) January 31, 2019
सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान की भारत यात्रा की योजना संबंधी खबर पर उन्होंने कहा, ‘‘हम इस यात्रा के कार्यक्रम को तैयार करने की कोशिश में अब भी लगे हुए हैं। जब तारीख तय हो जाएंगी, आपको जानकारी दे दी जाएगी।’’
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का अंतिम बजट आज, पीयूष गोयल पहुंचे वित्त मंत्रालय
फरार अरबपति मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण के भारत के अनुरोध पर एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि उसके प्रत्यर्पण के लिए अपनी कोशिश हम जारी रखेंगे। उसके प्रत्यर्पण का मुद्दा एंटीगुआ और बारबुडा सरकार के समक्ष विचाराधीन है। चोकसी पर अपने भांजे नीरव मोदी के साथ कथित साठगांठ से सरकारी पंजाब नेशनल बैंक को चूना लगाने का आरोप है।
अन्य न्यूज़