बांग्लादेश में महिला टीवी पत्रकार की गला काट कर हत्या

bangladeshi-journalist-subarna-nodi-hacked-to-death
[email protected] । Aug 29 2018 2:18PM

बांग्लादेश में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक टेलीविजन चैनल की महिला पत्रकार के घर में घुस कर एक धारदार हथियार से गला काट कर उसकी हत्या कर दी। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी सामने आयी है।

ढाका। बांग्लादेश में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक टेलीविजन चैनल की महिला पत्रकार के घर में घुस कर एक धारदार हथियार से गला काट कर उसकी हत्या कर दी। मीडिया में आयी खबरों में यह जानकारी सामने आयी है। मरने वाले की पहचान सुबर्णा नोदी (32) के रूप में की गयी है । वह निजी समाचार चैनल आनंद टीवी की एक पत्रकार थी । सुबर्णा डेली जाग्रतो बांग्ला सामाचार और बीडीन्यूज 24 डॉटकॉम के लिए भी काम करती थी।

वह यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर पबना जिले के राधानगर इलाके में रहती थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सुबर्णा की नौ साल की एक बेटी है और वह अपने पति के साथ तलाक की एक प्रक्रिया से गुजर रही थी। इसमें बताया गया है हमलावर 10 से 12 बजे के बीच मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए और कल रात में करीब 10 .45 में ही उसके घर के दरवाजे की घंटी बजायी।

पबना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इबअने मिजान ने बताया कि जब उसने दरवाजा खोला तो हमलावर ने उस पर हमला कर दिया और घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने महिला पर हमला करने के लिए एक धारदार हथियार का इस्तेमाल किया।

कुछ स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अतिरिक्त एपी गौतम कुमार बिस्वास ने बताया कि पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कई टीमें बनायी गयी है। पबना में पत्रकारों ने हत्या की निंदा की है और हत्यारों को तत्काल न्याय के दायरे में लाने की मांग की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़