भारत-चीन के तनाव पर बोलीं बांग्लादेश की PM, दोनों देशों के बीच में नहीं पड़ना, हमें केवल विकास चाहिए
भारत और चीन के साथ संबंधों को संतुलित करते हुए पीएम हसीना ने कहा कि हमारी विदेश नीति बिल्कुल साफ है। सभी से दोस्ती, दुश्मनी किसी से नहीं। अगर कोई समस्या है तो वो दोनों देशों के बीच में है। मुझे इसमें अपनी नाक नहीं घुसानी है। मुझे अपने देश का विकास चाहिए।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा है कि हमें भारत और चीन के बीच में नहीं पड़ना है। हमें सिर्फ अपने देश का विकास चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा से कहा है कि अगर चीन और भारत के बीच कोई समस्या है तो मैं वहां किसी तरह से भी नहीं पड़ना चाहती हूं। मुझे सिर्फ अपने देश का विकास चाहिए। भारत और चीन के साथ संबंधों को संतुलित करते हुए पीएम हसीना ने कहा कि हमारी विदेश नीति बिल्कुल साफ है। सभी से दोस्ती, दुश्मनी किसी से नहीं। अगर कोई समस्या है तो वो दोनों देशों के बीच में है। मुझे इसमें अपनी नाक नहीं घुसानी है। मुझे अपने देश का विकास चाहिए।
इसे भी पढ़ें: रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बांग्लादेश पीएम शेख हसीना का बड़ा बयान, देश के लिए बताया ‘बड़ा बोझ’
74 वर्षीय नेता का 5 से 8 सितंबर के बीच भारत आने का कार्यक्रम है, इस दौरान वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के साथ भेंट वार्ता के साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय परामर्श भी करेंगी। वो आखिरी बार अक्टूबर 2019 में कोरोनावायरस महामारी से पहले भारत आई थीं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए शेख हसीना ने कहा: “हम नीचे की ओर हैं, भारत से पानी आ रहा है। इसलिए भारत को और उदारता दिखानी चाहिए। दोनों देश लाभान्वित होंगे।
इसे भी पढ़ें: दिलचस्प है नागिन डांस का इतिहास, बांग्लादेश-श्रीलंका के मैच में खिलाड़ी खूब करते हैं इसका इस्तेमाल, जानें क्यों
बांग्लादेश पीएम ने कहा कि कभी-कभी, हमारे लोगों को इससे बहुत नुकसान होता है, खासकर तीस्ता नदी। हमने पाया कि पीएम मोदी से हल करने के लिए बहुत उत्सुक हैं लेकिन समस्या आपके देश में है। हम केवल गंगा जल साझा करते हैं लेकिन हमारे पास 54 अन्य नदियाँ हैं। यह लंबे समय से चली आ रही समस्या है और इसका समाधान किया जाना चाहिए।
अन्य न्यूज़