ऑस्ट्रेलिया ने वेनेजुएला में विपक्ष के नेता को राष्ट्रपति के रूप में दी मान्यता
इससे पहले स्पेन, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड और जर्मनी ने शनिवार को कहा था कि यदि मादुरो आठ दिनों में चुनाव घोषित नहीं करते हैं तो वे गुइडो को राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देंगे।
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मारिस पायने ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया वेनेजुएला की नेशनल असेम्बली के प्रमुख जुआन गुइडो को अंतरिम नेता के रूप में ‘‘मान्यता और समर्थन’’ देता है। इससे पहले अमेरिका और कनाडा भी जुआन को मान्यता दे चुके हैं। पायने ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया चुनाव होने तक अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में नेशनल असेम्बली के अध्यक्ष जुआन गुइडो को मान्यता और समर्थन देता है।’’
Australia recognises and supports the President of the National Assembly of Venezuela, Juan Guaidó, in assuming the position of interim president. https://t.co/9mj4ACWLfc @AusEmbCO
— Marise Payne (@MarisePayne) January 27, 2019
उन्होंने ‘‘वेनेजुएला में जल्द से जल्द पुन: लोकतंत्र स्थापना’’ की अपील की। पायने ने कहा, ‘‘हम सभी दलों से अपील करते हैं कि वे स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान के लिए रचनात्मक तरीके से काम करें। वे लोकतंत्र की वापसी, कानून के शासन के लिए सम्मान और वेनेजुएला के लोगों के मानवाधिकार बरकरार रखने की दिशा में काम करें।’’ वेनेजुएला में आर्थिक एवं राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ...तो गोरखपुर से कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी प्रियंका गांधी
इससे पहले स्पेन, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड और जर्मनी ने शनिवार को कहा था कि यदि मादुरो आठ दिनों में चुनाव घोषित नहीं करते हैं तो वे गुइडो को राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देंगे। मादुरो ने रविवार को यूरोप द्वारा दी गई समय सीमा को खारिज कर दिया था।गुइडो ने बुधवार को स्वयं को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया था और सेना से मादुरो की सरकार का विरोध करने की अपील की थी। सेना अभी तक मादुरो की सरकार की वफादार बनी हुई है।
अन्य न्यूज़