बगदाद में US दूतावास के पास हमला, दागे गए कम से कम दो रॉकेट
[email protected] । Jan 6 2020 8:44AM
इराक में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण बढ़े तनाव के बीच बगदाद में अमेरिकी दूतावास के निकट दो रॉकेट दागे गए। ‘ग्रीन जोन’ में लगातार दूसरी रात रॉकेट दागे गए हैं और पिछले दो महीनों में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को 14वीं बार निशाना बनाया गया।
बगदाद। इराक में अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण बढ़े तनाव के बीच यहां अमेरिकी दूतावास के निकट दो रॉकेट दागे गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ‘ग्रीन जोन’ में रविवार को दो रॉकेट गिरे। ‘ग्रीन जोन’ में लगातार दूसरी रात रॉकेट दागे गए हैं और पिछले दो महीनों में अमेरिकी प्रतिष्ठानों को 14वीं बार निशाना बनाया गया।
इसे भी पढ़ें: ट्रम्प ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- अगर कुछ भी किया तो 52 ईरानी अड्डों को करेंगे तबाह
चिकित्सकीय सूत्रों ने बताया कि तीसरा रॉकेट ‘ग्रीन जोन’ के बाहर एक मकान में गिरा जिसके कारण चार लोग घायल हो गए।
US President Donald Trump threatens "very big" sanctions on Iraq if US troops forced to leave: AFP news agency
— ANI (@ANI) January 6, 2020
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़