अमेरिका के मेन राज्य में गोलीबारी में कम से कम 16 लोगों की मौत

shooting
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं जिनमें बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार रखकर एक स्थान पर चलते हुए दिख रहा है।

अमेरिका में मेन राज्य के लेविस्टन में एक व्यक्ति ने बुधवार रात को दो जगहों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। संदिग्ध अभी फरार है और प्राधिकारियों ने लोगों से घरों के भीतर रहने तथा सड़कों पर न जाने की अपील की है।

इस घटना से राज्य के दूसरे सबसे बड़े शहर में अफरातफरी का माहौल बन गया है। दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोलीबारी में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

लेविस्टन पुलिस ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया था कि वे स्कीमेंगीस बार और एक ‘बोलिंग एले’ स्थल पर गोलीबारी की घटना से निपट रहे हैं। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं जिनमें बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार रखकर एक स्थान पर चलते हुए दिख रहा है।

पुलिस ने कहा, ‘‘कृपया सड़कों को खाली करिए ताकि आपातकर्मी अस्पतालों तक पहुंच सकें।’’ शेरिफ कार्यालय ने कहा, ‘‘हम सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से जांच पूरी होने तक दरवाजे बंद रखने का आग्रह करते हैं।’’ मेन के जन सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने निवासियों से अपने घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़