मिसिसिपी के 26 सांसदो को हुआ कोरोना, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कोरोना वायरस

मिसिसिपी में कम से कम 26 सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है।मिसिसिपी सदन का वार्षिक सत्र एक जुलाई को ही खत्म हुआ है। इनमें से लेफ्टिनेंट गवर्नर डेल्बर्ट होज़मैन और हाउस स्पीकर फिलिप गुन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। वे घर पर पृथक रह रहे हैं।

जैकसन (अमेरिका)। अमेरिका के मिसिसिपी में कई सांसद कोविड-19 से पीड़ित हैं। जन स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को बताया कि कम से कम 26 सांसद और मिसिसिपी की राजधानी में काम करने वाले अन्य 10 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। मिसिसिपी सदन का वार्षिक सत्र एक जुलाई को ही खत्म हुआ है। इनमें से लेफ्टिनेंट गवर्नर डेल्बर्ट होज़मैन और हाउस स्पीकर फिलिप गुन कोरोना वायरस से संक्रमित होने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। वे घर पर पृथक रह रहे हैं। यहां लोगों का मास्क नहीं पहनना और सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करना तेजी से बढ़ते मामलों की मुख्य वजह है। संक्रमितों की संख्या इससे अधिक होने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: चीन पर अमेरिका की सख्ती बरकरार, उठा सकता है कुछ और बड़े कदम

राज्य के शीर्ष लोक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थोमस डोब्स ने कहा कि ये आंकड़े केवल उन मामलों से जुड़ें हैं, जिनकी जैकसन में हाल ही में जांच की गई। कई सांसद अपने गृह निवास लौटने के बाद भी जांच करा रहे हैं। डोब्स ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ कृपया अपनी रक्षा करें , अपने प्रियजनों की रक्षा करें। मास्क पहनें। जितना हो सके घर में रहने की कोशिश करें।’’ स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि 30 लाख की आबादी वाले मिसिसिपी में मंगलवार शाम तक कोविड-19 के कम से कम 32,888 पुष्ट मामले थे और 1,188 लोगों की इससे जान जा चुकी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़