अमेरिका के मेन राज्य में गोलीबारी में कम से कम 16 लोगों की मौत, संदिग्ध की तलाश

robert card
Creative Common

दो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। मेन के जन सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने निवासियों से अपने घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने गवर्नर जैनेट मिल्स और राज्य के सीनेट तथा प्रतिनिधि सभा के सदस्यों से फोन पर बात की और ‘‘इस वीभत्स हमले के मद्देनजर पूरी संघीय सहायता देने’’ का आश्वासन दिया है। करीब 37,000 की आबादी वाला लेविस्टन, मेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

अमेरिका में मेन राज्य के लेविस्टन में एक व्यक्ति ने बुधवार को दो जगहों पर गोलीबारी की जिसमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी। गोलीबारी की यह घटनाएं एक रेस्तरां और बॉलिंग एले में हुईं। हमले के बाद संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया।पुलिस ने लोगों से घरों के भीतर रहने तथा सड़कों पर न निकलने की अपील की और आरोपी की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया है। पुलिस के एक बुलेटिन में संदिग्ध की पहचान रॉबर्ट कार्ड (40) के रूप में की गयी है जो अमेरिकी सेना रिजर्व प्रशिक्षण केंद्र में आग्नेयास्त्र प्रशिक्षक था तथा उसकी तैनाती मेन राज्य के साको में थी। कार्ड ने बुधवार को शाम सात बजे बॉलिंग एले में गोलीबारी की। विधि अधिकारियों द्वारा जारी दस्तावेजों में लिखा गया है कि कार्ड इस साल गर्मियों में दो सप्ताह तक एक मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती था।

इसमें उसके उपचार या उसकी स्थिति के बारे में जानकारियां नहीं हैं। कार्ड ने हालांकि सैन्य अड्डे पर “आवाजें सुनने और गोली मारने की धमकी” की सूचना दी थी। सार्वजनिक रिकॉर्ड में कार्ड के लिए सूचीबद्ध एक टेलीफोन नंबर सेवा में नहीं था। लेविस्टन पुलिस ने पहले फेसबुक पर एक पोस्ट में बताया था कि वे स्कीमेंगीस बार और एक ‘बॉलिंग एले’ स्थल पर गोलीबारी की घटना से निपट रहे हैं। बच्चों की बॉलिंग लीग के हिस्से के रूप में कई माता-पिता और बच्चे खाली समय में वहां मौजूद थे। अपनी मां के साथ घटनास्थल पर मौजूद दस वर्षीय जोय लेवेस्क ने डब्ल्यूएमटीडब्ल्यू-टीवी को बताया कि उसे एक गोली लगी थी। उसने कहा, “यह डरावना है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बड़ी होऊंगी तो मेरे पैर में गोली लग जाएगी। और यह वैसा ही है, क्यों? लोग यह क्यों करते हैं?” ब्रैंडन नाम के एक बॉलर ने कहा कि उसने गोली चलने की लगभग 10 बार आवाज सुनीं।

उसने कहा कि उसे पहले लगा कि गुब्बारे फट रहे हैं। उसने कहा, “जब यह शुरू हुआ तो मैं अपने बॉलिंग शू (जूते) पहन रहा था। मैं पांच घंटे तक नंगे पैर रहा।” लीजेंड्स स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल की मालिक मेलिंडा स्मॉल ने कहा कि एक ग्राहक द्वारा एक चौथाई मील से भी कम दूरी पर बॉलिंग एले में गोलीबारी की खबर सुनने के बाद उनके कर्मचारियों ने तुरंत दरवाजे बंद कर दिए और सभी 25 ग्राहकों और कर्मचारियों को दरवाजे से दूर कर दिया। जल्द ही पुलिस ने इलाके को घेर लिया और अधिकारियों ने बाद में सभी को इमारत से बाहर निकाला। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने अपने फेसबुक पेज पर संदिग्ध की दो तस्वीरें जारी कीं जिनमें बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार रखकर एक स्थान पर चलते हुए दिख रहा है।

दो सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोगों की मौत हो गयी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। दो कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। मेन के जन सुरक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने निवासियों से अपने घरों के अंदर रहने का अनुरोध किया है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने गवर्नर जैनेट मिल्स और राज्य के सीनेट तथा प्रतिनिधि सभा के सदस्यों से फोन पर बात की और ‘‘इस वीभत्स हमले के मद्देनजर पूरी संघीय सहायता देने’’ का आश्वासन दिया है। करीब 37,000 की आबादी वाला लेविस्टन, मेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़