पाक में ट्रेन-बस दुर्घटना में मारे गये सिख श्रद्धालुओं के परिजनों को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता का ऐलान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 9 2020 8:53AM
पाकिस्तान की खैबर पख्तूनखवा की प्रांतीय सरकार ने सिख श्रद्धालुओं की मौत पर शोक भी प्रकट किया। भारत में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति ने भी दुर्घटना में मारे गये प्रत्येक श्रद्धालु के परिजन को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
पेशावर। पाकिस्तान की खैबर पख्तूनखवा की प्रांतीय सरकार ने पिछले हफ्ते ट्रेन-बस दुर्घटना में मारे गये 21 सिख श्रद्धालुओं के परिजनों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता पैकेज देने की बुधवार को घोषणा की।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने कहा- कुलभूषण जाधव ने अपील दायर करने से मना किया, भारत ने दावे को बताया ‘स्वांग’
प्रांत के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों पर विशेष सहायक वजीर जादा ने भाई जोग सिंह गुरद्वारा की यात्रा पर यह घोषणा की। उन्होंने सिख श्रद्धालुओं की मौत पर शोक भी प्रकट किया। भारत में शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक समिति ने भी दुर्घटना में मारे गये प्रत्येक श्रद्धालु के परिजन को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़