बांग्लादेश में हाल की हिंसक घटनाओं से अमेरिका चिंतित
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और विदेशी नागरिकों पर चरमपंथियों के हालिया हमलों पर अमेरिका ने चिंता व्यक्त की है।
वाशिंगटन। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों और विदेशी नागरिकों पर चरमपंथियों के हालिया हमलों पर अमेरिका ने चिंता व्यक्त करते हुए विश्वास जताया है कि ये घटनाएं बहुसंख्यकों के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं। विदेश विभाग की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने गुरुवार को कहा, ‘‘हम बांग्लादेश में हाल में चरमपंथियों द्वारा किए गए हमलों से चिंतित हैं। बहरहाल हमें यकीन है कि ये घटनाएं बांग्लादेश के बहुसंख्यकों के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं और वे इसको खारिज करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि इन हमलों को आतंकियों के एक छोटे समूह ने अंजाम दिया है जो उन लोगों की आजादी को हिंसक हमलों से दबाना चाहते हैं जो उनसे सहमत नहीं हैं। एलिजाबेथ ने कहा, ''हमें यकीन है कि सरकार इस समस्या का समाधान करने के लिए काम कर रही है। हमारा फोकस मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए प्रभावी तौर पर उनके प्रयासों का समर्थन करने पर है।’’ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश को अपने बहुलतावादी समाज की परंपरा के इतिहास पर गर्व है जो विविधता और विचारों के आदान प्रदान को महत्व देता है, जिन पर चरमपंथी हमला कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़