तालिबान से समझौते के बाद अफगानिस्तान में 8,600 सैनिक रखेगा अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप

america-will-hold-8-600-troops-in-afghanistan-after-agreement-with-taliban-says-donald-trump
[email protected] । Aug 30 2019 8:46AM

ट्रंप ने कहा कि जब तालिबान गारंटी देगा कि अल-कायदा या अन्य कोई भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह उसके क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगा तभी सैनिकों की संख्या कम होगी। ट्रंप ने कहा कि पूरी तरह से सेना नहीं हटाई जाएगी और वहां सेना को मौजूद रहना होगा।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगर तालिबान के साथ शांति समझौता हो जाता है तो अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटकर 8,600 हो जाएगी और उनकी स्थायी मौजूदगी बनी रहेगी। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज रेडियो को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हम सैनिकों की संख्या 8,600 तक घटाने जा रहे हैं और फिर हम वहां स्थायी निर्धारण करेंगे। हम हमेशा वहां मौजूद रहेंगे।’’

उन्होंने यह भी कहा कि अगर अफगानिस्तान से अमेरिका पर कोई हमला होता है तो ‘‘हम इतनी बड़ी सेना के साथ लौटेंगे जो पहले कभी नहीं देखी गई होगी।’’ अल-कायदा द्वारा अमेरिकी सरजमीं पर 11 सितंबर 2001 को किए गए आतंकवादी हमले के बाद पहली बार अमेरिका ने अफगानिस्तान में सेना भेजी थी। 

इसे भी पढ़ें: अमेजन वर्षावन को आग से बचाने के लिए ब्राजील की मदद करेगा अमेरिका

अमेरिका अब अपनी सैन्य संलिप्तता को खत्म करना चाहता है और वह 2018 से तालिबान से बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि जब तालिबान गारंटी देगा कि अल-कायदा या अन्य कोई भी अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह उसके क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगा तभी सैनिकों की संख्या कम होगी। ट्रंप ने कहा कि पूरी तरह से सेना नहीं हटाई जाएगी और वहां सेना को मौजूद रहना होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़