अमेरिका के मशहूर पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की चट्टान से गिरकर मौत
चश्मदीदों ने बताया कि वे 900 मीटर की चढ़ाई चढ़ चुके थे और हादसा नीचे उतरते समय हुआ। उन्होंने बताया कि जैकबसन एक उभरी हुई चट्टान पर सुरक्षित पहुंच गए लेकिन गॉबराइट संभल नहीं पाए और वहां से 300 मीटर नीचे आ गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई।
मेक्सिको सिटी। अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध पर्वतारोही ब्रैड गॉबराइट की उत्तरी मेक्सिको में एक चट्टान से फिसलने से मौत हो गई। सरकारी आपात सेवाओं ने गुरुवार को बताया कि गॉबराइट (31) और उसके साथी पर्वतारोही एडियन जैकबसन (26) बुधवार को उत्तरी राज्य नुएवो लियोन में शाइनिंग पाथ के नाम से पहचाने जाने वाले मार्ग पर चढ़ाई कर रहे थे, जहां से फिसलने से उनकी मौत हो गई।
Brad Gobright, 26, from Phoenix, Arizona, arguably the most accomplished free solo climber in the world other than Alex Honnold, died today, Wednesday, November 27, in an accident in El Potrero Chico, Mexico.https://t.co/6GoqN1S7IG
— Rock and Ice (@rockandice) November 28, 2019
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के टेक्सास स्थित रसायन संयंत्र में धमाका, चारों तरफ फैले कांच के टुकड़े
चश्मदीदों ने बताया कि वे 900 मीटर की चढ़ाई चढ़ चुके थे और हादसा नीचे उतरते समय हुआ। उन्होंने बताया कि जैकबसन एक उभरी हुई चट्टान पर सुरक्षित पहुंच गए लेकिन गॉबराइट संभल नहीं पाए और वहां से 300 मीटर नीचे आ गिरे, जिससे उनकी मौत हो गई।
अन्य न्यूज़