America: रिपब्लिकन पार्टी ने माइक जॉनसन को प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पद के लिए नामित किया

Republican Party
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

जॉनसन इस पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के चौथे उम्मीदवार हैं। केविन मैक्कार्थी के स्पीकर पद से इस्तीफा देने के बाद से पार्टी में आंतरिक मतभेदों के कारण एमर और अन्य उम्मीदवारों को लेकर सहमति नहीं बन पाने के मद्देनजर जॉनसन को नामित किया गया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पार्टी के कट्टरपंथी सांसदों के विरोध के बीच टॉम एमर के प्रतिनिधि सभा के स्पीकर पद के दावेदार के तौर पर अपना नाम वापस लेने के बाद पार्टी के सांसदों ने माइक जॉनसन को इस पद के लिए नामित किया है।

लुइसियाना की चौथी कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले जॉनसन प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन नेतृत्व के सदस्य होने के साथ-साथ संवैधानिक मामलों में विशेषज्ञता रखने वाले एक वरिष्ठ वकील भी हैं। उन्होंने 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को चुनौती देने के ट्रंप के कानूनी प्रयासों में रिपब्लिकन सांसदों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी।

जॉनसन इस पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के चौथे उम्मीदवार हैं। केविन मैक्कार्थी के स्पीकर पद से इस्तीफा देने के बाद से पार्टी में आंतरिक मतभेदों के कारण एमर और अन्य उम्मीदवारों को लेकर सहमति नहीं बन पाने के मद्देनजर जॉनसन को नामित किया गया है।

पार्टी के कट्टरपंथी नेताओं और अपेक्षाकृत उदारवादी नेताओं के बीच इस पद पर नामित किए जाने वाले व्यक्ति को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। रिपब्लिकन पार्टी के नेता स्टीव वोमैक ने कहा, ‘‘यह बहुत ही दुखद स्थिति है। शायद चौथे या पांचवें या छठे या 10वें उम्मीदवार को नामित किया जाएगा। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहेगी, जब तक की उचित व्यक्ति नहीं मिल जाता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़