America: भारतीय नागरिक ने फोन प्रदाताओं, बीमा कंपनियों से धोखाधड़ी का जुर्म कबूला

defrauding
प्रतिरूप फोटो
creative common

अमेरिकी अटॉर्नी फिलिप आर. सेलिंगर ने बताया कि नेवार्क संघीय अदालत में अमेरिकी जिला न्यायाधीश मैडलिन कॉक्स आर्लियो के समक्ष संदीप बेंगरा (36) ने दो आरोपों को स्वीकार किया।

अमेरिका के न्यूजर्सी की एक अदालत में भारतीय मूल के एक नागरिक ने फर्जी पहचान के जरिए विभिन्न फोन प्रदाताओं और बीमा कंपनियों से लाखों अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी करने के गुनाह को कबूल किया है।

इस मामले को लेकर एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी ने ‘सेलुलर’ उपकरणों को बदलने के लिए झूठे दावे प्रस्तुत किए और फिर उन उपकरणों को अमेरिका के बाहर बेच दिया।

अमेरिकी अटॉर्नी फिलिप आर. सेलिंगर ने बताया कि नेवार्क संघीय अदालत में अमेरिकी जिला न्यायाधीश मैडलिन कॉक्स आर्लियो के समक्ष संदीप बेंगरा (36) ने दो आरोपों को स्वीकार किया।

एक आरोप ई-मेल के जरिए धोखाधड़ी करने की साजिश रचने का है और दूसरा आरोप चोरी की संपत्ति के अंतरराज्यीय हस्तांतरण की साजिश का है। बयान के अनुसार आरोपी ने स्वीकार किया कि बदले गए उपकरणों की कीमत 90 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक थी। विज्ञप्ति में कहा गया कि उसे सजा 10 अक्टूबर 2024 को सुनाई जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़