अमेरिका ने हांगकांग के लोगों को दी जिला परिषद चुनाव शंतिपूर्ण संपन्न होने पर बधाई

america-congratulates-the-people-of-hong-kong-on-the-peaceful-completion-of-the-district-council-elections
[email protected] । Nov 27 2019 11:21AM

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने शहर की 452 सदस्यीय 18 जिला परिषदों में भारी जीत दर्ज कर शानदार बहुमत हासिल किया। इन सीटों पर चीन समर्थकों का दबदबा था।

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इस सप्ताहांत हांगकांग में जिला परिषद चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने के लिए वहां के लोगों को बधाई दी। पोम्पियो ने संवाददाताओं से कहा कि हम हांगकांग के लोगों को 24 नवंबर को संपन्न हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण जिला परिषद चुनाव के लिए बधाई देते हैं।

इसे भी पढ़ें: हांगकांग की नेता कैरी लैम ने मतदाताओं का सरकार के प्रति असंतोष किया स्वीकार

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने शहर की 452 सदस्यीय 18 जिला परिषदों में भारी जीत दर्ज कर शानदार बहुमत हासिल किया। इन सीटों पर चीन समर्थकों का दबदबा था। इस अर्ध-स्वायत्त शहर में कई विरोध प्रदर्शनों के बाद हुए मतदान के परिणामों ने सभी को चौंका दिया है। पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका हांगकांग में मौलिक स्वतंत्रता, लोकतांत्रिक मूल्य और “एक देश, दो प्रणाली” व्यवस्था का समर्थन करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़