Tibet-China Conflict | चीन से बातचीत के लिए हमेशा तैयार, तिब्बत की आजादी नहीं मांग रहे, दलाई लामा का आया बयान

Dalai Lama
ani

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कांगड़ा हवाईअड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, चीन बदल रहा है और उसे अब यह अहसास हो चुका है कि तिब्बत के लोग बहुत शक्तिशाली हैं। उन्होंने कहा, तिब्बत की समस्या से निपटने के लिए वह (चीन) मुझसे संपर्क करना चाहते हैं और मैं भी बिल्कुल तैयार हूं।

धर्मशाला। तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा ने चीन से बातचीत की शनिवार को इच्छा जताई, साथ ही स्पष्ट किया कि वह चीन से तिब्बत की आजादी की मांग नहीं कर रहे हैं। दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कांगड़ा हवाईअड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, चीन बदल रहा है और उसे अब यह अहसास हो चुका है कि तिब्बत के लोग बहुत शक्तिशाली हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: France दंगों ने दुनिया को क्या संदेश दिया? क्या अब कोई देश Muslim Refugees को पनाह देगा?

उन्होंने कहा, तिब्बत की समस्या से निपटने के लिए वह (चीन) मुझसे संपर्क करना चाहते हैं और मैं भी बिल्कुल तैयार हूं। एक सवाल के जवाब में दलाई लामा ने कहा, मैं चीन के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार हूं और वर्षों पहले यह स्पष्ट कर चुका हूं कि हम पूर्ण आजादी नहीं मांग रहे हैं। हम चीन गणराज्य का हिस्सा रहेंगे।’’ तिब्बती आध्यात्मिक गुरु लद्दाख के लिए रवाना होने से पहले दो दिन दिल्ली में ही रुकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़