न्यू मैक्सिको में हवाई हादसा, इंजन की खराबी के कारण छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

propeller plane
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

राज्य पुलिस अधिकारी विल्सन सिल्वर ने बताया कि दो इंजन वाले सेसना विमान के पायलट ने सांता फ़े क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही इंजन की खराबी के बारे में बताया।

सांता फ़े। उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटे प्रोपेलर विमान के मंगलवार को न्यू मैक्सिको के एक खाली मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से एक पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य पुलिस अधिकारी विल्सन सिल्वर ने बताया कि दो इंजन वाले सेसना विमान के पायलट ने सांता फ़े क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही इंजन की खराबी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इंजन में खराबी की घोषणा के एक मिनट के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इसे भी पढ़ें: North Korea ने समुद्र में कम दूरी की दो मिसाइल का परीक्षण किया

विमान हवाई अड्डे से कुछ मील दूर एक खाली मकान के ऊपर गिरा। सिल्वर ने बताया कि कैलिफोर्निया के सांता मोनिका जा रहे विमान में केवल पायलट ही था। सांता फ़े के दक्षिणी इलाके में सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर हुई दुर्घटना के बाद मलबे से धुएं का काला गुबार उठता नजर आया। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़