न्यू मैक्सिको में हवाई हादसा, इंजन की खराबी के कारण छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
राज्य पुलिस अधिकारी विल्सन सिल्वर ने बताया कि दो इंजन वाले सेसना विमान के पायलट ने सांता फ़े क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही इंजन की खराबी के बारे में बताया।
सांता फ़े। उड़ान भरने के तुरंत बाद एक छोटे प्रोपेलर विमान के मंगलवार को न्यू मैक्सिको के एक खाली मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरने से एक पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य पुलिस अधिकारी विल्सन सिल्वर ने बताया कि दो इंजन वाले सेसना विमान के पायलट ने सांता फ़े क्षेत्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही इंजन की खराबी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इंजन में खराबी की घोषणा के एक मिनट के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इसे भी पढ़ें: North Korea ने समुद्र में कम दूरी की दो मिसाइल का परीक्षण किया
विमान हवाई अड्डे से कुछ मील दूर एक खाली मकान के ऊपर गिरा। सिल्वर ने बताया कि कैलिफोर्निया के सांता मोनिका जा रहे विमान में केवल पायलट ही था। सांता फ़े के दक्षिणी इलाके में सुबह नौ बज कर पांच मिनट पर हुई दुर्घटना के बाद मलबे से धुएं का काला गुबार उठता नजर आया। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड मामले की जांच कर रहे हैं।
अन्य न्यूज़