ट्रंप के बाद निक्की हेली ने कोरोना वायरस को लेकर चीन को लताड़ा
ट्रंप के बाद निक्की हेली ने भी कोरोना वायरस से निपटने के चीन के तरीके की आलोचना की है।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस विषय पर चीन की आलोचना की थी।अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक कम से कम 8,736 लोग संक्रमित हैं और 149 लोगों की मौत हो चुकी है।
वाशिंगटन। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत भारतीय मूल की अमेरिकी नेता निक्की हेली ने घातक कोरोना वायरस से निपटने के चीन के तरीके की आलोचना की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस विषय पर चीन की आलोचना की थी।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने इस अहम पद के लिए आदित्य बमजई को किया नामांकित
राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों तथा रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक कम से कम 8,736 लोग संक्रमित हैं और 149 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में न्यूयॉर्क (2,900 मामले) और वाशिंगटन (1,187 मामले) शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: ट्रम्प का कोरोना वायरस पर बयान, कहा- दुनिया को इस छिपे दुश्मन से लड़ना होगा
80% of ingredients used to make American drugs are from overseas. Most of that comes from China. Time for the US to realize the importance of becoming self reliant when it comes to necessities like these.
— Nikki Haley (@NikkiHaley) March 17, 2020
हेली ने ट्वीट किया, “चीन अब यह दिखाने का प्रयास कर रहा है कि संकट से किस तरह से निपटा जाता है और वह उसका सटीक उदाहरण है जबकि सच्चाई यह है कि उसके शुरुआती कदमों के कारण ही वायरस दुनिया भर में फैल गया।” हेली ने अपनी इस टिप्पणी के लिए एक अध्ययन का संदर्भ दिया कि अगर चीनी प्राधिकारियों ने जो कार्रवाई की, वह उन्होंने तीन हफ्ते पहले की होती तो कोरोना वायरस के मामले 95 प्रतिशत तक कम हो सकते थे और उसका वैश्विक प्रसार सीमित हो जाता।
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस ने की अमेरिका की अर्थव्यवस्था ढीली, ट्रंप ने जताई चिंता
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने आरोप लगाया कि चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी ने वायरस की शुरुआती खबरों को दबाया और पत्रकारों एवं चिकित्सकों को सजा दी जिसकी वजह से चीनी एवं अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ वैश्विक महामारी को रोकने से चूक गए।
इसे भी पढ़ें: ईरान में कोरोना वायरस का ताण्डव, मृतकों की संख्या 600 के पार
हेली के इस ट्वीट से कुछ घंटों पहले ट्रंप ने कहा था कि चीन ने वायरस के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को समय रहते नहीं बताया। कोरोना वायरस को लेकर पिछले कुछ दिनों से अमेरिका और चीन में वाक युद्ध चल रहा है।
अन्य न्यूज़