अफगान अधिकारी: पाकिस्तान की सुरक्षा शिकायतों की जांच करेगा अफगानिस्तान

afghanistan-will-investigate-pakistan-s-security-complaints
[email protected] । Nov 4 2019 4:40PM

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान दूतावास के अधिकारी को समन कर उन्हें “काबुल में पाकिस्तानी दूतावास और उसके उप-मिशनों में काम कर रहे लोगों की सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया गया है।

काबुल। पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए सोमवार को काबुल में अपनी वाणिज्यिक सेवाओं को बंद कर दिया जबकि एक अफगान अधिकारी ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच करेगी। यद्यपि उसे आधिकारिक रूप से कोई शिकायत नहीं दी गई है। काबुल में पाकिस्तान दूतावास ने एक बयान में कहा कि वह अफगानिस्तान की राजधानी में अपने वाणिज्यिक कार्यालय को सुरक्षा कारणों से अगली सूचना तक के लिये बंद कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए 1100 भारतीय सिख श्रद्धालु पहुंचे पाकिस्तान

इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अफगानिस्तान दूतावास के अधिकारी को समन कर उन्हें “काबुल में पाकिस्तानी दूतावास और उसके उप-मिशनों में काम कर रहे लोगों की सुरक्षा संबंधी गंभीर चिंताओं से अवगत कराया गया है। पाकिस्तानी दूतावासकर्मियों को बीते दो दिनों से परेशान किया जा रहा था। बयान में कहा गया कि उन्हें सड़कों पर रोका जाता है और दूतावास की तरफ जाते समय दूतावास की गाड़ियों को मोटरसाइकिलों द्वारा टक्कर भी मारी जाती है।

इसे भी पढ़ें: इमरान के इस्तीफे की समयसीमा खत्म, मौलाना फजलुर ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

अफगान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ग्रान हेवाद ने एपी को बताया कि अधिकारी इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे के समाधान के लिये यहां काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क में हैं। इस्लामी गणराज्य अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल में कुछ वजहों से रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिली है। इनमें से एक वजह यह भी है कि अफगान मानते हैं कि पाकिस्तान तालिबान का कथित रूप से समर्थन करता है। पाकिस्तान ने विद्रोही गुटों की मदद के आरोप से इनकार किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़