शक्तिशाली Faxai तूफान से जापान में मचा कहर, लगभग 3 लाख घरों की बिजली गुल

a-powerful-storm-struck-the-tokyo-region-of-japan
[email protected] । Sep 9 2019 5:00PM

जापान की राजधानी तोक्यो व उसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार को सुबह तेज हवाओं और बारिश के साथ आये शक्तिशाली तूफान ने भारी तबाही मचायी। तूफान की वजह से हजारों लोगों को उन इलाकों से निकलने की चेतावनी दी गई है। तूफान के कारण बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई और परिवहन व्यवस्था बाधित हो गयी है। तूफान ‘फैक्शई’के दौरान हवाओं की गति 216 किलोमीटर (134 मील) प्रति घंटे तक रही।

तोक्यो। जापान की राजधानी तोक्यो व उसके आसपास के क्षेत्र में सोमवार को सुबह तेज हवाओं और बारिश के साथ आये शक्तिशाली तूफान ने भारी तबाही मचायी। तूफान की वजह से हजारों लोगों को उन इलाकों से निकलने की चेतावनी दी गई है। तूफान के कारण बड़े इलाके में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई और परिवहन व्यवस्था बाधित हो गयी है। तूफान ‘फैक्शई’के दौरान हवाओं की गति 216 किलोमीटर (134 मील) प्रति घंटे तक रही। तूफान ने तोक्यो की खाड़ी से गुजरने के बाद राजधानी से पूरब में स्थित चिबा को सुबह चपेट में ले लिया।

इसे भी पढ़ें: जापान में भी दिखेगा ''गली बॉय'' का जलवा, इस दिन होगी रिलीज रणवीर, आलिया की फिल्म

जापानी प्रसारक एनएचके ने अपने ट्वीट में बताया कि चिबा और कनगावा इलाकों में करीब 5,000 लोगों को वहां से हटने का आदेश दिया गया है। अधिकारियों ने 3,90,000 से अधिक लोगों को आगाह किया है क्योंकि बारिश और हवा का स्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, लगभग 2,90,000 घरों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई, जबकि शिजुओका में कम से कम 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़