दक्षिणी यमन में सैन्य अड्डे पर हुए हमले में आठ लोगों की मौत

8 killed in south Yemen attack on military base

यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान के एक सैन्य अड्डे पर हुए एक हमले में तीन सैनिकों और पांच हमलावरों की मौत हो गई। रक्षा सूत्र ने इसकी जानकारी दी। सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अबयान के मुडिया जिले के एक सैन्य अड्डे पर पांच लोग विस्फोटक से लैस होकर कार से आए।

अदन। यमन के दक्षिणी प्रांत अबयान के एक सैन्य अड्डे पर हुए एक हमले में तीन सैनिकों और पांच हमलावरों की मौत हो गई। रक्षा सूत्र ने इसकी जानकारी दी। सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि अबयान के मुडिया जिले के एक सैन्य अड्डे पर पांच लोग विस्फोटक से लैस होकर कार से आए।

विस्फोटक बेल्ट पहने चार हमलावर कार से निकलकर अड्डे की तरफ बढ़े लेकिन चारों को गोली मार दी गई। इसके बाद सैन्य अड्डे के बाहर वाहन में विस्फोट हो गया और चालक की मौत हो गई। विस्फोट में अरब नेतृत्व वाली यमनी सेना के तीन सैनिकों की भी मौत हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़