बगदाद हवाईअड्डे पर रॉकेट हमला, विशेष कुद्स सेना प्रमुख समेत 8 लोगों की मौत
ईरान समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में आठ लोगों की मौत हो गई। इराकी सेना ने बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए।’’ इस हमले में ईरान की विशेष कुद्स सेना प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की भी मौत हो गई।
बगदाद। ईरान समर्थक भीड़ द्वारा अमेरिकी दूतावास की घेरेबंदी करने के कुछ दिन बाद शुक्रवार को बगदाद हवाईअड्डे पर एक रॉकेट हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। इराकी सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इराकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘बगदाद में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तीन रॉकेट दागे गए।’’
इसे भी पढ़ें: इराक दूतावास पर हमले के बाद 750 सैनिक भेजेगा अमेरिका: पेंटागन
बयान में बताया गया कि दो कारों में विस्फोट हुआ। एक सुरक्षा अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि इस दौरान आठ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान समर्थित मिलिशिया पॉपुलर मॉबेलाइजेशन फोर्स के कमांडर अबू महदी अल-मुंहदिस भी मारे गए।
#BREAKING Iraqi state TV says top Iran commander Qasem Soleimani killed in Baghdad attack pic.twitter.com/8BKDOZrYAl
— AFP news agency (@AFP) January 3, 2020
अन्य न्यूज़