वियतनाम में धोखाधड़ी के लिये 51 बैंकरों एवं कारोबारियों पर मुकदमा

51 bankers, businessmen on trial in Vietnam for fraud
[email protected] । Aug 28 2017 2:32PM

वियतनाम में एक निजी क्षेत्र के बैंक में कई लाख डालर की धोखाधड़ी करने के मामले में बैंक के पूर्व प्रमुख और अन्य 50 लोगों के खिलाफ आज मुकदमा शुरू किया गया।

हनोई। वियतनाम में एक निजी क्षेत्र के बैंक में कई लाख डालर की धोखाधड़ी करने के मामले में बैंक के पूर्व प्रमुख और अन्य 50 लोगों के खिलाफ आज मुकदमा शुरू किया गया। अधिकारियों ने देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यापक अभियान के हिस्से के तहत पक्षपाती और चक्रीय ऋण से ग्रस्त बैंकिंग क्षेत्र के उद्योग को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का निश्चय जाहिर किया है।

हालिया मामले में, ओशन बैंक के पूर्व चेयरमैन हा वान थाम पर 2012 के दौरान 2.3 करोड़ डॉलर के ऋण को अवैध रूप से मंजूरी देने का आरोप है। अंतत: बैंक दिवालिया हो गया और देश के संपन्न वर्ग का बैंक होने का उसका दर्जा खत्म हो गया। थाम और 50 अन्य बैंकरों एवं कारोबारियों पर 20 दिन के इस मुकदमे में गैरकानूनी ऋण से जुड़े विभिन्न आरोपों लगाये गये हैं। यह सुनवाई सोमवार से शुरू हुई। इनमें से ज्यादातर लोग ओशन बैंक में काम कर चुके हैं। अभियोग के अनुसार इनमें से कुछ लोगों को मृत्यु दंड तक की सजा सुनाई जा सकती है। थाम पर उचित कागजों के बगैर रियल एस्टेट कंपनी ट्रंग दुंग को ऋण स्वीकृत करने का आरोप है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़