ईरान-इराक सीमा पर 5.2 तीव्रता का भूकंप, नुकसान की खबर नहीं
ईरान के ज्यादातर हिस्सों में पिछले महीने आई बाढ़ से 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। कर्मनशाह के गवर्नर जनरल होशांग बाजवंद ने सरकारी टीवी को बताया, “शुक्र है कि अब तक किसी भी नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”
तेहरान। इराक की सीमा से लगने वाले ईरान के कर्मनशाह प्रांत में सोमवार को 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह भूकंप ऐसे क्षेत्र में आया है जो पहले से ही भयंकर बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ के चलते पूरे-पूरे शहर मुख्य इलाकों से कट गए हैं और कई गांव जलमग्न हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में लगे भूकंप के झटके, 6.1 मापी गई तीव्रता
ईरान के ज्यादातर हिस्सों में पिछले महीने आई बाढ़ से 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। कर्मनशाह के गवर्नर जनरल होशांग बाजवंद ने सरकारी टीवी को बताया, “शुक्र है कि अब तक किसी भी नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।” ईरान दो बड़ी टेक्टोनिक प्लेट्स के ऊपर बसा हुआ है और उसे अक्सर भूकंप का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: ग्वाटेमाला और मेक्सिको में 6.5 की तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके
Mild Earthquake Jolts Area In #Iran Hosting Nuclear Plant
— NCRI-FAC (@iran_policy) April 1, 2019
An earthquake measuring 4.4 on the Richter scale has hit Khourmowj area near Bushehr, in southern Iran, on the Persian Gulf. pic.twitter.com/z8N1umNmhd
अन्य न्यूज़