पाकिस्तान में 46 देशों का ‘‘अमन - 19’’ समुद्री अभ्यास शुरू

46-countries-aman-19-maritime-practice-started-in-pakistan
[email protected] । Feb 8 2019 6:03PM

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक 2007 में शुरू होने के बाद से यह अभ्यास हर दो साल पर किया जाता है। इसका उद्देश्य एक दूसरे की समुद्री अवधारणाओं और संचालन संस्कृति को समझने के लिए एक मंच मुहैया कराना है।

कराची। पाकिस्तान के इस तटीय शहर के पास शुक्रवार को पांच दिवसीय ‘‘अमन - 19’’ समुद्री अभ्यास शुरू हुआ, जिसमें 46 देश हिस्सा ले रहे हैं। पाकिस्तान वायु सेना, पाकिस्तान थल सेना और पाकिस्तान रेंजर्स के साथ-साथ पाकिस्तान की नौसेना, पनडुब्बी, नौकाएं, मरीन और स्पेशल फोर्स इस अभ्यास में हिस्सा लेंगे। 

रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक 2007 में शुरू होने के बाद से यह अभ्यास हर दो साल पर किया जाता है। इसका उद्देश्य एक दूसरे की समुद्री अवधारणाओं और संचालन संस्कृति को समझने के लिए एक मंच मुहैया कराना है।

इसे भी पड़ें- 10 फरवरी को दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेने जाएंगे इमरान खान

अभ्यास शुरू किए जाने के अवसर पर पाकिस्तान सहित 46 देशों का ध्वज फहराया गया। पाकिस्तानी बेड़े के कमांडर वाइस एडमिरल अमजद खान नियाजी ने कहा कि अभ्यास अमन सहयोग बढ़ाने और एक-दूसरे को समझने की दिशा में एक कदम है।


इसे भी पड़ें- व्यापार युद्ध के दौरान शी चिनफिंग से मुलाकात की कोई संभावना नहीं: ट्रंप

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़