जापान के रेस्तरां में हुए भीषण धमाके में 42 लोग घायल
उत्तरी जापान के एक रेस्तरां में हुए भीषण धमाके में 42 लोग घायल हो गए। विस्फोट से निकटवर्ती इमारतें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे कुछ निवासियों को आश्रयगृह में पनाह लेनी पड़ी।
तोक्यो। उत्तरी जापान के एक रेस्तरां में हुए भीषण धमाके में 42 लोग घायल हो गए। विस्फोट से निकटवर्ती इमारतें भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे कुछ निवासियों को आश्रयगृह में पनाह लेनी पड़ी। रविवार रात साप्पोरो में धमाके के बाद आग लग गई जिससे आस-पास स्थित इमारतें आंशिक रूप से ढह गईं। पुलिस ने बताया कि धमाके के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
More than 40 injured in explosion in Japan's Sapporo: Kyodo https://t.co/uleaZtkiIX pic.twitter.com/1i1gdcuwsS
— Reuters Top News (@Reuters) December 16, 2018
यह भी पढ़ें- पाक सेना प्रमुख ने 15 आतंकवादियों की मौत की सजा की पुष्टि की
समाचार एजेंसी ‘जीजी’ ने बताया कि एक व्यक्ति का मुंह बुरी तरह झुलस गया लेकिन किसी भी घायल की जान को कोई खतरा नहीं है। विस्फोट में कई बच्चे भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- आलोचना के बाद वाशिंगटन के पास स्थित सैन्य कब्रिस्तान के दौरे पर पहुंचे ट्रंप
साप्पोरो के दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रेस्तरां की दो मंजिला लकड़ी की इमारत, एक रियल एस्टेट एजेंसी और एक क्लिनिक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मौके पर मौजूद पुलिस के साथ नुकसान का पता लगा रहे हैं।’’
अन्य न्यूज़