केन्या विमान हादसे में कोलोराडो के राजनीतिक सलाहकार सहित 4 की मौत
केन्या के नागरिक उड्डयन अधिकरण ने एक बयान में कहा कि एक हेलीकॉप्टर करीब साढ़े आठ बजे उड़ान भरने के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोमवार तड़के तीन बजे उसका मलबा बरामद कर लिया गया।
डेनवर। केन्या में हुए विमान हादसे में मरने वाले चार अमेरिकियों में कैलिफोर्निया के एक उद्यमी और कोलोराडो के एक प्रसिद्ध राजनीतिक सलाहकार भी शामिल हैं। अधिकारियों और परिवार के सदस्यों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोलाराडो के सांसदों ने कायले फोर्टी की याद में डेनवर के विधायी भवन में कुछ देर का मौन रखा। फोर्टी की रविवार रात केन्या के लेक तुर्काना में एक द्वीप पर हुए विमान हादसे में मौत हो गई।
UPDATE: Kenya Helicopter crash
— CGTN Africa (@cgtnafrica) March 4, 2019
Details continue to emerge following a horrific helicopter crash in a remote island in Kenya's Lake Turkana on Sunday night. The crash killed 5, including four Americans.
Photos have now emerged, showing charred remains of the helicopter. pic.twitter.com/v6YanHtUmP
पुलिस की एक आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना सेंट्रल आईलैंड नेशनल पार्क में उस समय हुई जब दो हेलीकॉप्टरों ने लोबोलो शिविर का दौरा करने के बाद उड़ान भरी। केन्या के नागरिक उड्डयन अधिकरण ने एक बयान में कहा कि एक हेलीकॉप्टर करीब साढ़े आठ बजे उड़ान भरने के बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोमवार तड़के तीन बजे उसका मलबा बरामद कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने दक्षिण कोरिया से अमेरिकी सैनिकों की संख्या घटाने से इनकार किया
अमेरिकी दूतावास ने चार अमेरिकियों की मौत की पुष्टि की। इनमें दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक कारोबारी ब्रैंडन होवे स्टैपर का नाम भी शामिल है जिन्होंने एक ग्राफिक्स कंपनी के अलावा विभिन्न कंपनियों की स्थापना की। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
अन्य न्यूज़