चीन में तेल के टैंकर में धमाका, चार की मौत, 50 से अधिक घायल

China oil truck blast

चीन में तेल के टैंकर में धमाका हो गया जिससे 4 का मौत हो गई है।स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि धमाका होने से टाइजहोउ शहर में आसपास मौजूद रिहायशी इमारतों और फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचा है।चीन के सरकारी अखबार के मुताबिक, धमाके में चार लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

बीजिंग। पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में शनिवार को एक राजमार्ग पर तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि धमाका होने से टाइजहोउ शहर में आसपास मौजूद रिहायशी इमारतों और फैक्ट्रियों को भी नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें: नेपाल संसद में नए राजनीतिक नक्शे से संबंधित विधेयक को मिल सकती है मंजूरी

चीन के सरकारी अखबार के मुताबिक, धमाके में चार लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सरकारी टीवी चैनल सीजीटीएन की ओर से ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टैंकर का मलबा उड़कर हर तरफ फैल गया, जिसके कारण आसपास मौजूद घरों को भारी क्षति पहुंची है। धमाके के बाद आसपास की कई कार और अन्य वाहनों में भी आग लग गई। राजमार्ग पर हुए हादसे के कारण कई रास्ते बंद करने पड़े। बचाव कार्य जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़