पाकिस्तान में टैंकर और बस की टक्कर में 27 लोगों की मौत
‘‘टैंकर में डीजल होने के कारण हादसे के बाद भीषण आग लग गई ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए क्योंकि आग की लपटों ने बस एवं टैंकर को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।’’
कराची। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हब इलाके में एक तेल टैंकर और यात्री बस की टक्कर में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यह हादसा सोमवार को लसबेला जिले में हुआ जब कराची से पंजगुर जा रही बस को सामने से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। बस में 40 लोग सवार थे।
इसे भी पढ़ें- गोदावरी-कावेरी नदियों को जोड़ने की परियोजना जल्द शुरु करेगी सरकार: गडकरी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘टैंकर में डीजल होने के कारण हादसे के बाद भीषण आग लग गई ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यात्री जान बचाने के लिए बस से कूदने लगे लेकिन कई लोग अंदर ही फंस गए क्योंकि आग की लपटों ने बस एवं टैंकर को अपनी गिरफ्त में ले लिया था।’’जियो न्यूज ने अधिकारी के हवाले से बताया कि घटनास्थल से 27 शव बरामद कर लिए गए हैं। लसबेला के उपायुक्त शब्बीर मेंगल ने कहा, ‘‘सभी की मौत आग की चपेट में आने से हुई।’’
इसे भी पढ़ें- अभी वैश्विक आर्थिक मंदी का नहीं है कोई खतरा: दावोस प्रतिनिधि
Pakistan bus crash: At least 27 people killed after vehicle hits oil tanker and bursts into flames https://t.co/fNZGlNFVYX pic.twitter.com/DOpVWN5kLG
— RAY (@raybae689) January 22, 2019
उन्होंने बताया कि घायल हुए 16 लोगों में से छह की हालत गंभीर है। ‘ईदी फाउंडेशन’ के एक बचाव अधिकारी ने बताया कि सुविधाओं एवं एंबुलेंसों की कमी के कारण घायलों को कराची ले जाने में काफी समय लगा। उन्होंने बताया कि अधिकतर शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल है। बलूचिस्तान प्रांत तेल संपन्न ईरान की सीमा से लगता है जहां से लाखों गैलन तेल अवैध तरीके से पाकिस्तान पहुंचाया जाता है।लापरवाही से गाड़ी चलाए जाने और सड़कों की खराब हालत के कारण घातक सड़क दुर्घटनाएं पाकिस्तान में आम हैं।
अन्य न्यूज़