पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे 200 चीनी नागरिकों को हुआ डेंगू

200-chinese-nationals-working-in-pakistan-s-nuclear-power-plant-get-dengue
[email protected] । Sep 1 2019 2:46PM

पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम करने वाले लगभग 200 चीनी नागरिकों को डेंगू हो गया है। शनिवार को आयी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। डेली जंग ने बताया कि ये चीनी नागरिक कराची के तटीय क्षेत्र हॉक्स बे के पास स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं।

कराची। पाकिस्तान में परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम करने वाले लगभग 200 चीनी नागरिकों को डेंगू हो गया है। शनिवार को आयी एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। डेली जंग ने बताया कि ये चीनी नागरिक कराची के तटीय क्षेत्र हॉक्स बे के पास स्थित परमाणु ऊर्जा संयंत्र में विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में सिख किशोरी के धर्मांतरण से तनाव, किशोरी का घर लौटने से इंकार

सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री अज़रा फजल का हवाला देते हुए, रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में काम कर रहे लगभग 200 चीनी डेंगू वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। उसमें कहा गया कि प्रभावित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। आधिकारिक रिपोर्टों के अनुसार, डेंगू की वजह से सिंध प्रांत में इस साल छह लोगों की जान जा चुकी है और 1,200 मामलों का पता चला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़