चीन में पहले कोरोना से मची तबाही और अब जंगल में लगी आग, 19 लोगों की मौत

china

चीन के जंगल में लगी आग बुझाने में जुटे 19 लोगों की मौत हो गई है। शहर के सूचना कार्यालय ने बताया कि आग सोमवार को दोपहर एक खेत में लगी थी जो तेज हवाओं के कारण पास ही के पहाड़ी इलाके में फैल गई।

बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत सिचुआन के जंगल में लगी आग बुझाने में जुटे 19 लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने विस्तृत जानकारी दिए बिना मंगलवार को इन लोगों के मारे जाने की जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से पाकिस्तान को ऐसे बचा रहा है दोस्त चीन

शहर के सूचना कार्यालय ने बताया कि आग सोमवार को दोपहर एक खेत में लगी थी जो तेज हवाओं के कारण पास ही के पहाड़ी इलाके में फैल गई। लोगों को वहां से निकालने का काम जारी है और 300 से अधिक दमकल कर्मियों तथा 700 सैनिकों को मदद के लिए भेजा गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़