अफगानिस्तान में दो अलग-अलग हमलों में 18 लोगों की मौत
अफगानिस्तान में दो अलग-अलग हमलों में 18 लोगों की मौत हो गई।स्थानीय पुलिस प्रमुख फखरुद्दीन ने बताया कि तालिबान विद्रोहियों ने शुक्रवार देर रात एक पुलिस चौकी पर हमला कियाऔरदस पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पासाबन्द जिले के एक सुदूर गाँव में हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और दूसरा अभी भी लापता है।
काबुल। अफगानिस्तान में दो अलग-अलग हमलों में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अफगान अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी घोर में स्थानीय पुलिस प्रमुख फखरुद्दीन ने बताया कि तालिबान विद्रोहियों ने शुक्रवार देर रात एक पुलिस चौकी पर हमला किया और दस पुलिस अधिकारियों की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पासाबन्द जिले के एक सुदूर गाँव में हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया और दूसरा अभी भी लापता है।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के 'दुश्मन' उठा सकते हैं मौजूदा हालात का फायदा, NSA ने दी चेतावनी
पुलिस अधिकारी ने हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया, जिसकी उस इलाके में मजबूत उपस्थिति है, खासकर पासाबंड जिले में। घोर में हुए हमले पर तालिबान ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है। इस बीच पूर्वी खोस्त प्रांत के अली शेर जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने कम से कम आठ लोगों की हत्या कर दी। प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता आदिल हैदर ने बताया कि हमले में निशाना मृतकों में से एक अब्दुल वली इखलास को बनाया गया था, जो पिछले साल का संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाया था। खोस्त प्रांत में हुए हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है।
अन्य न्यूज़